दुपहिया स्लीप होने से चालक की मौत

मोर्शी /दि.26– मोर्शी से मात्र एक किलोमीटर दूर मोर्शी पाला मार्ग के मौड़ पर 29 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत का मामला विवार 25 मई को सुबह 6 बजे प्रकाश में आया. मृतक की पहचान पाला निवासी 29 वर्षीत्र शुभम संजयराव वघरे के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक पालावासी शुभम संजयराव नवघरे (29) नामक युवक काम के चलते अपनी एमएच-27/सीडी-7288 क्रमांक की मोटरसाइकिल से मोर्शी आया था. काम निपटा कर वह वापस पाला गांव जाने के लिए रवाना हुआ. परंतु मोर्शी से लगभग 1 किलोमीटर दूर मार्ग पर आए टर्निंग पर उसकी दोपहिया का संतुलन बिगड़ गया और दोपहिया सड़क से नीचे खड्डे में गिर गई. इस हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार, 24 मई की रात को मृतक सड़क किनारे खड्डे में गिरा था और रविवार, 25 मई की सुबह इस घटना की जानकारी मोर्शी पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस थाने के थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में एएसआई पंकज साबले तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामे के पश्चात शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल में भेजा. उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारियों ने पोस्टमार्टम पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए मृत के परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में आगे की जांच मोर्शी पुलिस कर रही है.

Back to top button