अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया दुर्घटना में चालक की मौत

दर्यापुर तहसील के सांगलूद फाटा की घटना

दर्यापुर/दि.30– दर्यापुर-अकोट मार्ग के सांगलूद फाटा के पास दुपहिया दुर्घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना सोमवार 28 अक्तूबर की रात 8 बजे के दौरान हुई. मृतक युवक का नाम अकोला के तलेगांव बाजार निवासी सागर रामकृष्ण भड (33) है.
सागर एक निजी कंपनी में काम करता था. काम निपटाकर उसने शाम को दर्यापुर में अपने मौसेरे भाई से मुलाकात की. पश्चात घर जाने के लिए वह दुपहिया पर सवार होकर रवाना हुआ. बीच रास्ते में सांगलूद फाटा के पास उसकी दुपहिया की दुर्घटना हुई. विशेष यानी सागर के पास हेल्मेट था. लेकिन उसने हेल्मेट सिर पर नहीं लगाया था. हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. सागर के पीछे माता-पिता और दो बहने है. सडक पर दुर्घटना होने के बाद सागर गंभीर रुप से घायल दिखाई देने पर एक दंपति उसे उठाकर दर्यापुर के अस्पताल ले आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

Back to top button