पंसदीदा नंबर के लिए वाहन चालक चुका रहे मोटी रकम
फेंसी नंबरों से आरटीओ विभाग को ३५ लाख का राजस्व

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८ – प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय अंतर्गत पंजीकृत फोरव्हिलर तथा टू व्हिलर वाहनों के फेंसी व पंसदिदा नंबर ग्राहकों को मोटी रकम देकर दिए जा रहे है. वाहन मालक अपने पंसदीदा वाहन नंबर के लिए परिवहन विभाग को मुंह मांगे दाम दे रहे है. हाल ही में शहर के दो वाहन मालिकों ने ४५ हजार रुपए देकर अपने पंसदीदा ९५९५ व ३२३२ नंबर लेना पंसद किया.
परिवहन कार्यालय द्वारा मनपंसद नंबरों के ऐवज में मोटी रकम वसूल की जा रही है. जिसमें ०००१ इस नंबर के लिए सर्वाधिक ३ लाख रुपए के दाम परिवहन विभाग द्वारा तय किए गए है. उसी प्रकार जिन्हें ०००९ नंबर लेना हो उसके लिए डेढ लाख रुपए के दाम तय किए गए है. किंतु इन नंबरों पर अभी तक किसी ने अपनी रुची नहीं दिखायी. फिर भी पंसदीदा नंबर के लिए ५ हजार रुपए से ४५ हजार रुपए तक देने वाले अनेक ग्राहकों की जानकारी प्राप्त हुई है.
२०१९ में फेंसी नंबरों से राज्य परिवहन विभाग को ३५ वाहनों से २ लाख ७३ हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. जिसमें १ अप्रैल से ३० नवंबर २०२० तक आठ महीनों में ४०२ वाहनो के नंबर से परिवहन विभाग को ३४ लाख ८४ हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था. ऐसी जानकारी उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राज बागरी ने दी.