
-
निगमायुक्त रोडे को सौंपा पत्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – विगत 22 अप्रैल को अमरावती मनपा प्रशासन द्वारा वाहन चालक पद के लिए निविदा जारी की गई. किंतु कुछ लोग अपने आर्थिक हितों के लिए इस निविदा को रद्द करवाने का प्रयास कर रहे है. ऐसा दावा करते हुए मनपा के नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने साफ शब्दों में कहा है कि, वाहन चालक निविदा किसी भी हालत में रद्द नहीं होनी चाहिए.
इस संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे को एक पत्र सौंपते हुए मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, वाहन चालक पद हेतु जो निविदा जारी की गई है, वह पूरी तरह से नियमों व शर्तों के आधार पर है. लेकिन सदन में कुछ ऐसे भी सदस्य है, जो अपने व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखते हुए इस निविदा को रद्द करवाने पर तुले हुए है. साथ ही ऐसे ही लोगों के कारण मनपा में कई निविदाएं अटकी पडी है. जिन्हें रिकॉल भी नहीं किया जा रहा. साथ ही इस समय 60 वाहन चालकों को सेवा से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. नियमों व शर्तों के आधार पर जारी की गई निविदा को यदि रद्द किया जाता है, तो इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जायेगी, ऐसी चेतावनी भी इस पत्र के जरिये बबलू शेखावत द्वारा दी गई है.