अमरावती

ऑटो वापस पाने के लिए भटक रहा चालक

अमरावती/दि.10 – चोरी गया ऑटो रिक्षा पाने के लिए यासमीन नगर निवासी चालक शे. जमील शे. रहमान (38 ) नागपुरी गेट पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. अब तक उसे अपना ऑटो नहीं मिला है. उसने पुलिस आयुक्त के समक्ष गुहार लगाई है.
चालक ने पुलिस आयुक्त को दिए गये ज्ञापन में बताया कि, नागपुरी गेट थाने की सीमा के तहत सिंधीकेट बॅन्क के बाजु से 18 मार्च को उसका ऑटो क्र.एम.एच. 27 बी.डब्ल्यू/ 3953 चोरी हो गया था. उसमेंं ऑटो के मुल दस्तावेज रखे थे. उसी दिन नागपुरी गेट, थाने में उसने वाहन चोरी की शिकायत दर्ज की थी . पुलिस ने केस राजापेठ थाने में भेज दिया. इस दौरान उसे पता चला कि उसका ऑ टो संजय ठाकुर के पास है. उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. संजय से ऑटो वापस मांगने पर उसने धमकी दी.

Back to top button