वाहन चालक सडक यातायात के नियमोें का पालन करें
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाऊ गीत्ते ने कहा
अमरावती/दि.4 – विश्व स्तर पर विचार किया तो विदेश में सबसे ज्यादा वाहनों की संख्या है. किंतु यहां पर दुर्घटनाओं की संख्या कम है इसके विपरित भारत में भी वाहनों की संख्या बढ रही है. किंतु दुर्घटनाओं का प्रमाण यहां ज्यादा है जिसमें वाहन चालक सडक सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करें, ऐसा आहवान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाऊ गीत्ते ने नागरिकों से किया.
वे 32 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज शिक्षण व स्वास्थ्य प्रसारक मंडल गुरुकुंज मोझरी तथा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आय.आर.बी. टोल नाका नांदगांवपेठ यहां आयोजित भव्य स्वास्थ्य जांच शिबिर में अपने अध्यक्षीय भाषण में बोल रहे थे. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी गीत्ते ने आगे कहा कि वाहन चलाते समय सडक पर दी गई गती की मर्यादा का पालन करें तथा मोटरसाइकिल चालक हेलमेट का इस्तेमाल करें, कार चालक सीटबैल्ट का इस्तेमाल करें, शराब पीकर वाहन न चलाए व सभी यातायात नियमों का पालन करें ऐसा आहवान किया.
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त किशोर सूर्यवंशी, राष्ट्रीय महामार्ग के जिला व्यवस्थापक श्रीकांत ढगे, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रशांत देशमुख, अश्फाक अहमद, आय.आर.बी. के व्यवस्थापक भागवत, आरटीओ के हेमंत खराबे, जिला एडस नियंत्रण संस्था के अजय साखरे उपस्थित थे. स्वास्थ्य शिबिर के पूर्व जिला सामान्य अस्पताल अमरावती की ओर से बाइक रैली निकाली गई. जिसमें सौ से अधिक पुलिस कर्मियों व आरटीओ कर्मियों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर जिला सामान्य अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम सुंदर निकम, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाऊ गीत्ते, प्रशांत देशमुख, रघुनाथ वाडेकर ने बाइक रैली को हरि झंडी दिखाई और पथनाट्य द्बारा सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय की जानकारी दी गई.
स्वास्थ्य शिबिर का प्रास्ताविक संस्था सचिव डॉ. रघुनाथ वाडेकर ने करते हुए वाहनों पर रेडियम टेप लगाना, भीड की जगहों पर पथनाट्य द्बारा उदबोधन करना और यह कार्यक्रम संपूर्ण जिलेभर में आयोजित करवाने के संदर्भ में संपूर्ण जानाकरी दी. कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश दलवी ने किया तथा आभार समीक्षा सबाने ने माना. इस समय राष्ट्रीय महामार्ग के अरविंद गंडी, आय.आर.बी. के तीतारे साहब, यातायात पूर्व विभाग पुलिस निरीक्षक अवतार साहब, प्रवीण काले, पल्लवी दौड उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हेमंत टोकशाह, प्रमोद मिसाल, चंद्रकांत हिरोले, किशोर पाथरे, रुपाली ठाकरे, विशाल भोंबे, नितिन बेदकर, नरेश मंथापुरवार, दामोदर गायकवाड, राजेंद्र साबले, सचिन गायबोले ने अथक प्रयास किए.