
समुद्रपुर/ दि.1 – नागपुर से जाम की ओर जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से उसका ट्रक पर से नियंत्रण छूट गया और ट्रक पलट गया. जिसमें ट्रक ड्राइवर केबिन में दबने से जख्मी हो गया. यह घटना नागपुर-हैदराबाद मार्ग पर शुक्रवार की सुबह घटी.
जानकारी के अनुसार टीएम-88 एच 2451 क्रं. का ट्रक नागपुर से जाम की ओर जा रहा था. अचानक ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से उसका ट्रक से नियंत्रण छूट गया. ड्राइवर ने ट्रक को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक पलट जाने से केबिन में दबने से वह जख्मी हो गया. परिसर के नागरिकोें को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत महामार्ग पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुुंच जेसीबी की मदद से ड्राइवर को ट्रक के बाहर निकाला और जाम पुलिस स्टेशन में इस बारे में शिकायत दर्ज की.