अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहन चालक स्वयंस्फूर्ति से यातायात नियमों का पालन करें

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रमोद घाटोल का आवाहन

* रास्ता सुरक्षा अभियान का शुभारंभ
अमरावती /दि.2– वाहन चालक यातायात नियमों का पालन न करते हुए जुर्माना भरकर मुक्त हो जाते है. वाहन चालक स्वयंस्फूर्ति से यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं का प्रमाण कम होगा, ऐसा आवाहन प्रभारी सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रमोद घाटोल ने आज रास्ता सुरक्षा अभियान के उद्घाटन के अवसर पर किया. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मोटर वाहन निरीक्षक प्रमोद सरोदे, गोरखनाथ शेलार प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
महिनेभर चलनेवाला यह रास्ता सुरक्षा अभियान संपूर्ण सालभर चलाया जाएगा. इस अभियान अंतर्गत वाहन चालकों को अलग-अलग यातायात नियमों की जानकारी दी जाएंगी. जिससे दुर्घटनाओं का प्रमाण कम होगा. इस अभियान की मुख्य भूमिका यही है. अभियान के दौरान मोटर वाहन निरीक्षक सागर ठोसरे ने वाहन चालकों को शपथ भी दिलवाई. इस समय कर वसूली अधिकारी विजय गावंडे, सतीश राठोड, ऋषिकेश गावंडे, सागर ठोसरे, गणेश शिरगिरे, शिवशंकर कातडे, अमोल बोरे, दीक्षा आढव, शोएब शेख, राहुल सरकटे, सचिन बडगे, प्रमोद राजनेकर, नीतेश चुलेट, देवानंद खंडारे, संगीता भिलावेकर, मिनाली गिरे आदि कर्मचारी, अधिकारी व वाहन चालक उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर ने किया तथा आभार सहायक मोटर वाहन निरीक्षक कांचन जाधव ने माना.

Back to top button