वाहन चालकों ने आंदोलन लिया पीछे, हडताल हुई खत्म
अतुल खोंड ने तोडा अनशन, विधायक पोटे ने पिलाया नीबूपानी
अमरावती /दि.15– हिट एंड रन कानून को हमेशा के लिए रद्द किये जाने की मांग को लेकर अमरावती जिला वाहन चालक कृति समिति की ओर से छेडे गये स्टेयरिंग छोडो आंदोलन के तहत वाहन चालक अतुल खोंड द्वारा इर्विन चौराहे पर अन्नत्याग आंदोलन करते हुए आमरण अनशन किया जा रहा था. इस अनशन को गत रोज पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने खत्म करवाया और विधायक पोटे ने अतुल खोंड को अपने हाथों से नीबूपानी पिलाया. जिसके बाद वाहन चालकों ने अपनी हडताल पीछे लेने की घोषणा की.
इस समय विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने आश्वासन दिया कि, वे हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों की भावनाओं को राज्य सरकार के लिए केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे और सरकार को इस कानून के प्रावधानों में आवश्यक संशोधन करने हेतु अपनी ओर से भी जरुरी सुझाव देंगे.
विधायक पोटे द्वारा दिये गये आश्वासन के चलते वाहन चालक कृति समिति ने अपना आंदोलन पीछे लेने की घोषणा की. इस समय भीम ब्रिगेड के अध्यक्ष राजेश वानखडे, प्रहार वाहतुक सेना के अमित वानखडे व विशाल सुरोसे, शिवसेना उबाठा के नंदकिशोर काले, संघर्ष वाहन संगठन के मनोज मारोटकर व प्रशांत दंडाले, भगवे वादल संगठन के अतुल खोंड, भीम आर्मी के रितेश तेलमोरे, मंगेश कविटकर, जिवा कालबांडे, अण्णा टाले, सागर बुरघाटे, राज ठाकरे, मोहम्मद अफसर, शकील भाई, सत्तार भाई, राजकुमार सगणे, इमरान खान, नजीर खान, मो. सलीम, मुमताज फौजी, अमरावती जिला वाहन चालक कृति समिति के प्रवीण मोकलकर, अनिल खंडारे, अंकुश अनुवाले, दशरथ भोगे, दिगंबर खोब्रागडे, नंदकिशोर मोहोड, गजानन देवकर, प्रशांत चव्हाण, नीलेश बागले, संजय गोसावी, दीपक पाटिल, राहुल जाधव, शुभम वनवे, पंकज चिकटे, आकाश बोरवार एवं अमोल कुरवाडे सहित अनेकों वाहन-चालक व मालिक उपस्थित थे.