अमरावती

मोबाइल पर बात करते हुए दुपहिया चलाना पडा भारी, दुपहिया चालक की मौत

अमरावती/दि.21– कान से मोबाइल लगाकर बात करते हुए दुपहिया चलाने वाले युवक को अपनी जान से हाथ धोना पडा. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी सामने आयी है. विगत 14 अगस्त को रात 10 से 10.30 बजे के दौरान वरुड तहसील अंतर्गत सुरली से चांडस गांव के बीच शेखापुर गांव के निकट यह हादसा घटित हुआ था. जिसमें कपील गेमराज डंडाले (21, चांडस) नामक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में वरुड पुलिस ने 18 नवंबर को मृतक कपील के खिलाफ खुद अपनी मौत के लिए जिम्मेदार रहने का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक उक्त हादसा घटित होने के बाद वरुड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. पश्चात पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह सिर पर गहरी चोट रहने की बात कहीं गई थी. जिसके चलते पुलिस ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये. जिनके जरिए पता चला कि, अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-32/एबी-6691 को अच्छी खासी रफ्तार पर चलाते समय कपील दंडाले अपने कान से मोबाइल लगाकर बात भी कर रहा था और वह रास्तों के बीचोंबीच रखे मिट्टी से भरे हुए बोरों से जाकर टकरा गया था. जिसके चलते उसके सिर पर काफी गहरी चोट लगी थी. जिससे उसकी मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button