अमरावती

होली त्योैहार के धारणी में ड्राइविंग लाइसेन्स शिबिर

खडसे ड्राइविंग स्कूल का उपक्रम

अमरावती/ दि.15– खडसे मोटार ड्राइविंग स्कूल अमरावती के माध्यम से धारणी तहसील के गाव गाव मे प्रचार कर धारणी ग्रामीण व शहर के गरीब, मजदूर, कामगार वर्ग इनका शासकीय नियमानुसार ड्राइविंग लाइसेन्स निकाला गया. जो टू व्हीलर लाइसेन्स, फोर व्हीलर लाइसेन्स आधी प्रकार के लाइसेन्स बनाने के लिए जो पैसे (शासकीय नियमानुसार) के हिसाब से लगते है और मजदूर वर्ग के लोगो का समय व्यतीत नहीं हो यह देखते हुये जो शासकीय नियमानुसार लाइसेन्स के चार्ज लिये जाते है वहीं हिसाब से लर्निंग लाइसेन्स इस भव्य लाइसेन्स शिबिर मे बनाये जायेंगे और जादा से जादा धारणी के सभी गोर गरीब कामगार वर्ग के लोगो ने इसका लाभ लेना चाहीये ऐसा ड्राइविंग स्कुल के संचालक डॉ. रुपेश खडसे इन्होेेेंने कहा की समाजसेवक रूप मे ही हम काम कर रहे है .और सदैव हम जीसके पास लाइसेन्स नही है उनके पास कैसे लाइसेन्स होंगा ये प्रयत्न करते रहेंगे .इस भव्य लाइसेन्स शिबिर को धारणी के सैकडों युवाओ का व कामगार वर्ग का लर्निंग लाइसेन्स बनाया गया. इस कार्यक्रम के आयोजक स्थानिक धारणी के शंकरराव खंडारे साहेब, राजेंद्र शिंगणे,डॉ. तुषार क्षिरसागर, डॉ. अनासने ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पुनम ताई खडसे, पंकजभाऊ जाधव, उमेश खडसे, सुरज खडसे, यश खडसे, राहुल सावलकर, भुरेलाल मावस्कर, ऋचा खडसे, विहान खडसे ने मेहनत की.

Related Articles

Back to top button