अमरावती/दि.7 – प्रति वर्ष 7 जून से मृग नक्षत्र की शुरूआत होती है और इसके साथ ही बारिश का मौसम भी शुरू हो जाता है. जिसके मद्देनजर किसानों द्वारा अपने खेतों में बुआई की तैयारियां की जाती है. गत रोज मृग नक्षत्र से एक दिन पूर्व अमरावती शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. वहीं बीते सप्ताह भी दो से तीन बार कई स्थानों पर अच्छीखासी बारिश हुई थी. जिसकी वजह से जिले के किसानों ने खरीफ फसलों की बुआई हेतु अपनी ओर से तैयारियां तेज कर दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में मान्सून का आगमन हो चुका है और इस समय महाराष्ट्र के तट से लेकर केरल के तट तक कम दबाववाली द्रोणिय स्थिति है. ऐसे में आगामी 10 जून तक विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछेक स्थानों पर तूफानी बारिश होने की भी आशंका जतायी गयी है. स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के मुताबिक 11 जून को बंगाल में बननेवाले कम दबाव के क्षेत्र की वजह से विदर्भ में 11 जून से बारिश की स्थिति जोर पकडेगी.