अमरावतीमहाराष्ट्र

‘खान पर ड्रोन से निगरानी

बावनकुले का सदन में ऐलान

* तहसीलदारों को मानेगे जिम्मेदार
अमरावती/ दि. 20– प्रदेश के अनेक जिलों में बडे प्रमाण पर गौण खनिज का अवैध खनन शुरू है. यह टालने के लिए ड्रोन से सर्वे करवाने का ऐलान राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया. उन्होंने कहा कि रेत को लेकर कोई गलत काम होने पर संबंधित अधिकारियों,तहसीलदार को दोषी माना जायेगा.
बावनकुले ने कहा कि कई जगह से अवैध खनन की खबरे आती है. सरकार समस्त राज्य में सर्वे करवायेगी. अवैध काम उजागर करेगी. उन पर कडी कार्रवाई की जायेगी. पुणे, सोलापुर, सांगली जैसे जिले में बडी कंपनियों में अवैध खनन किया है. यह बात शासन के भी ध्यान में आयी है. बडे प्रमाण में रेत खनन और आपूर्ति में भ्रष्टाचार की बात उन्होंने विधायकों की शिकायतों पर मान्य की. यह भी कहा कि सरकार सामान्य लोगों को उचित दाम पर रेत उपलब्ध करवायेगी. विधायक प्रशांत ठाकुर ने ठाणे की स्मार्ट सिटी प्रकल्प में उत्खनन के नियम बाह्य के काम के बारे में शिकायत की तब बावनकुले ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को 28 करोड 81 लाख रूपए जुर्माना किया गया है. उसी प्रकार आगे से पहले ही रकम का भुगतान करने कहा जायेगा. नई नीति से खनन और रेत चोरी पर अंकुश लगेगा.

Back to top button