इस दिपावली पर ड्रोन व अंडा देनेवाला फटाखा रहेगा आकर्षण
शहर में सजने लगी पटाखों की दुकाने
* डक शॉट व बटर प्लाई जैसे नए पटाखे बाजार में
अमरावती/दि.24– दिपावली पर्व को अब कुछ ही दिन शेष रह गए है. दिपावली पर्व पर शहर में जमकर आतिशबाजी की जाती है. शहरवासियों के लिए शहर में सजने लगी है पटाखों की दुकाने. इस साल पारंपरिक पटाखों के साथ डक शॉट व बटर प्लाई जैसे नए पटाखे भी बाजार में उपलब्ध है. बच्चों से लेकर बडों के लिए हर तरह के पटाखे दुकानों पर उपलब्ध करवाए गए है. जिसमें डक शॉट, बटर प्लाई के साथ ड्रोन व अंडा देनेवाला पटाखा भी उपलब्ध है. दुकानदारों के अनुसार इस बार पटाखों की कीमतो में 15 से 20 प्रतिशत उछाल आया है.
दिपावली के मौके पर झालर और मिठाईयों के साथ पटाखे खरीदने की भी धूम रहती है. इस बार प्रदूषण का ध्यान रखते हुए ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध है. पटाखा व्यवसायी दीपक साहू ने बताया कि, पटाखों की कीमत की बात करें तो 5 रुपए से कीमत शुरु है. बच्चों के पटाखे इस बार सस्ते है. इस साल ड्रोन व अंडा देनेवाला पटाखा रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र. प्रशासन द्वारा निश्चित की गई जगहों पर दुकाने सजना शुरु हो चुकी है.
* इस बार 10 नए पटाखे
इस बार करीब 10 नए पटाखे बाजार में आए है. जो स्पेशली बच्चों के लिए है. इसके साथ ही यह सभी पटाखे प्रशासन द्वारा तय किए गए मानक के अनुरुप ही बनाए गए है. बावजूद इसके सुतली बम, अनार, लडी, फुलझडी, चक्री, लेस, पेन्सील जैसे पारंपरिक पटाखे भी शामिल है.
– दीपक साहू, पटाखा विक्रेता.
* प्रदूषण रहित पटाखे भी बाजार में
इस साल प्रदूषण रहित पटाखे भी बाजार में आए है. इन पटाखों की खासियत यह है कि, इसमें बैरियम नाईट्रेट की मात्रा कम होने से 70 से 80 फीसदी तक प्रदूषण कम होगा. पटाखा बाजार में दक्षिण भारत के शिवाकाशी से आए पटाखे शहर में धूम मचाने के लिए तैयार है. इस बार पटाखा निर्माता और कंपनियों द्वारा नई वेरायटियां भी काफी हद तक दी गई है. जिसमें नंदी, नेशनल, स्टैंडर्ड कंपनी के पटाखों की सार्वत्रिक मांग है.
– अभिजीत गुढे, पटाखा विक्रेता.
* शहर में इस बार ईकोफ्रेंडली पटाखों की धूम
शहर में दिपावली के मौके पर कानफोड पटाखों की बजाए इस बार भी इकोफ्रेंडली पटाखे धूम मचाने को तैयार है. शहर का पटाखा बाजार तरह-तरह के पटाखों के साथ तैयार है. खास बात यह है कि, इन पटाखों की पैकिंग में संबंधित कंपनियों द्वारा क्यूआर कोड भी दिया गया है. ताकि ग्राहक खुद भी इस बात की तसल्ली कर सकें कि, पटाखा ईकोफ्रेंडली है. पटाखा बाजार में आसमानी फैन्सी आईटमों की भी भरमार है.