* शुल्क में मिलेगी रियायत, सहूलियत
अमरावती/दि.10– राज्य सरकार ने आखिरकार राहत व पुनर्वास मंत्री की अध्यक्षता में गठित उपसमिति की बैठक पश्चात अमरावती संभाग के 233 सर्कल में सूखे समान स्थिति होने की घोषणा कर दी है. जिससे इस क्षेत्र के किसानों और लोगों को शुल्क और कर्ज चुकाने में रियायत मिल सकेगी. समिति ने कृषि पंप के बिलों में 33 प्रतिशत छूट के साथ जलकिल्लत वाले गांवों में किसानों का कनेक्शन न तोडने कहा है.
अमरावती जिले के 73, बुलढाणा के 70, अकोला के 50, वाशिम के 31, यवतमाल के 9, वर्धा के 6, हिंगोली के 13, मंडलों में सूखे जैसे हालांत होना सरकार ने मान्य किया है. आवश्यक राहत देने की बात समिति ने कही है. बता दें कि, इसके पूर्व सरकार ने 42 तहसीलों में सूखे की घोषणा की थी. जिसमें बुलढाणा जिले की लोणार और बुलढाणा तहसीलों का समावेश रहा. समिति की बैठक में सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे, आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, ग्राम विकास मंत्री गिरीष महाजन, कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, रोगायो मंत्री संदीपान भुमरे, सहायता और पुनर्वास विभाग की प्रधान सचिव सोनिया सेठी, सचिव तुकाराम मुंडे, कृषि विभाग सचिव सुनील चव्हाण उपस्थित थे. प्रदेश के 959 मंडलों में सूखे समान स्थिति घोषित की गई है.