मादक पदार्थों की खपत रोकने की जाएगी अधिक से अधिक सुमोटो कार्रवाई
जिलास्तरीय मादक पदार्थ विरोधी कार्यकारी समिति की बैठक में निर्णय
अमरावती/दि.9-नशीले व मादक पदार्थों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु अधिक से अधिक पैमाने पर सुमोटो कार्रवाई करने का निर्णय जिलास्तरीय मादक पदार्थ विरोधी कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया. उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु मादक पदार्थ विरोधी कार्यकारी समिति गठित करने का निर्देश राज्य के गृहमंत्रालय द्वारा दिया गया है. जिसके चलते शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अध्यक्षता व मार्गदर्शन के तहत जिलास्तरीय समिति कार्यान्वित की गई है.
इस समिति की बैठक आज शहर पुलिस आयुक्तालय में बुलाई गई. जिसमें समिति अध्यक्ष व पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह सहित पुलिस उपायुक्त विक्रम साली,सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. अमोल नरोटे,अन्न व औषध प्रशासन अधिकारी उमेश घरोटे, केंद्रीय वस्तु व सेवा कर अधीक्षक जी. बी. देशमुख, अधीक्षक उमेश खोडके, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, डाक विभाग के सहायक अधीक्षक अतुल काले, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के अरविंद गभणे तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे आदि उपस्थित थे. इस बैठक में कहा गया कि कई दवा विके्रताओं द्वारा अनेकों बाद प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाईयां दी जाती है. प्रतिबंध रहने वाली दवाओं के कुछ निश्चित घटक रहने वाली अलग-अलग दवाएं तरह-तरह के नाम पर बिक्री हेतु उपलब्ध रहती है, ऐसे में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाईयों की बिक्री बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. इस हेतु सभी मेडिकल स्टोर्स की नियमित तौर पर जांच की जानी चाहिए और अधिक से अधिक सुमोटो कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा जिले में रहने वाले रासायनिक कारखानों में किसी भी तरह के मादक एवं नशीले पदाथों का उत्पादन नहीं होने विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और बंद पड़े रहने वाले कारखानों की भी नियमित तौर पर जांच की जानी चाहिए. क्योंकि ऐसे बंद पड़े कारखानों में कई बार रात के समय अवैध तरीके से उत्पादन किए जाने के मामले इससे पहले सामने आ चुके हैं.
इस समय पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने जांच व्यवस्था के लिए जल्द ही प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने कहा.