अमरावती

पीडीएमसी में नशा मुक्त भारत अभियान रैली

स्वस्थ जीवन जीने का दिया संदेश

अमरावती / दि. 27-महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक के विद्यार्थी कल्याण तथा रासेयो कार्यक्रम समन्वयक की सूचना नुसार डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकिय महाविद्यालय की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान रैली निकाली गई. अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख की अध्यक्षता में तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वसंत लुंगे, डॉ.अजय जावरकर, डॉ.विनोद वासनिक, डॉ. विनिता निस्ताने, डॉ.मंजुषा देवतले, डॉ.शीला डोरे की मुख्य उपस्थिति में 26 जून को यह रैली निकाली गई. रैली में महाविद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्त भारत होने के लिए बॅनर्स के माध्यम से नशे को छोडो अपने जीवन को एक नया मोड दो, जो होगा नशे के आदी उनके जीवन की होंगी बर्बादी यह संदेश दिया. रैली में छात्र-छात्राएं, रासेयो व एसएएमसी छात्र प्रतिनिधि, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वसंत लुंगे ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर इससे दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी.
00

 

Related Articles

Back to top button