ड्रग पेडलर चौधरी की हुई सीपी के सामने पेशी
मादक पदार्थ की तस्करी के सभी कनेक्शन खंगाले जा रहे

* ड्रग तस्करी के रैकेट में कई लोगों के शामिल रहने की संभावना
अमरावती/दि.21 – गत रोज स्थानीय कडबी बाजार में कलंदर बाबा की दरगाह के पास नागपुरी गेट पुलिस के दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए रमेश चौधरी नामक एक युवक को 62 ग्राम एमडी ड्रग की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. जिसके बाद इस आरोपी को अदालत में पेश किया गया था और अदालत ने आरोपी को एक दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया था. इसी दौरान आज सुबह ड्रग तस्करी के मामले में धरे गए रमेश चौधरी नामक इस आरोपी की शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सामने पेशी की गई. इस समय सीपी रेड्डी ने इस आरोपी से ड्रग तस्करी के व्यवसाय को लेकर पूछताछ करते हुए उसके तमाम कनेक्शनों को लेकर जानकारी भी हासिल की. साथ ही नागपुरी गेट पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्क्वॉड को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. इसके अलावा गत रोज की कार्रवाई के दौरान मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे तनवीर नामक आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करते हुए इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेने के निर्देश जारी किए.
बता दें कि, गत रोज नागपुरी गेट पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई अपनेआप में काफी बडी है. क्योंकि इस कार्रवाई में एमडी ड्रग की 62 ग्राम की खेप बरामद हुई है. यह अपनेआप में मादक पदार्थ की अच्छी-खासी मात्रा है. जिसका बाजार मूल्य लाखों में है. ऐसे में पुलिस द्वारा अब इस बात की जांच की जा रही है कि, ड्रग की यह खेप कहां से लाई गई और इसे ले जाकर किन लोगों के हाथों बेचा जाना था. साथ ही पुलिस ड्रग के इस धंधे में लिप्त अन्य सभी आरोपियों की भी तलाश कर रही है.