अमरावती

ड्रंक एन्ड ड्राईव विशेष अभियान चलाया जाएं

क्राईम मिटिंग में सीपी डॉ.आरती सिंह के निर्देश

अमरावती/ दि.21 – पुलिस आयुक्तालय कार्यालय में सोमवार, 20 दिसंबर को सीपी डॉ.आरती सिंह की मौजूदगी में क्राईम मिटींग ली गई थी. इस क्राईम मिटींग में क्रिसमस त्यौहार और नए वर्ष के आगमन को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दक्षता व उपाय योजनाओं को लेकर सूचनाएं दी गई.
सीपी डॉ.आरती सिंह ने संबंधित सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एन्ड ड्राईव विशेष अभियान चलाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते समय इंटर सेप्टर वाहन का उपयोग करने, स्टंट रायडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने, औचक वाहन चेकिंग मुहिम चलाकर बगैर नंबर, फैन्सी नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई करें, शहर के प्रमुख चौक के अलावा पुलिस थाना क्षेत्र में आवश्यक जगहों पर बैरिकेटींग की जगह नाकाबंदी करते हुए विशेष कार्रवाई करेें, होटल, बार, रेस्टॉरेंट यह समय समय पर प्रशासन की ओर से मिलने वाले आदेशों के अनुसार ही शुरु है या नहीं इसकी जांच पडताल की जाए, वहीं निर्धारित समय से ज्यादा शुरु रहने वाले प्रतिष्ठान मालिकों पर कार्रवाई की जाए. ऑनलाइन ई-कॉमर्स पटाखों पर पूरी तरह से बंदी लगाई गई है. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बताया कि, 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार व 31 दिसंबर को नए वर्ष में पटाखे फोडने की अनुमति रात 11.55 से रात 12.30 बजे तक ही समय दिया गया है. इसी समयावधि में नागरिकों ने पटाखे फोडकर पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button