अमरावतीमहाराष्ट्र

ड्रंक अ‍ॅन्ड ड्राइव पडेगा महंगा

दर्यापुर शहर में पुलिस चलाएंगी मुहिम

दर्यापुर/दि.1-शहर में थर्टी फर्स्ट की पृष्ठभूमि पर पुलिस प्रशासन द्वारा कडी नजर रखी जाएगी. ड्रंक अ‍ॅन्ड ड्राइव पर कार्रवाई करने के लिए ब्रेथ अ‍ॅनालायझर का उपयोग किया जाएगा. बीत रहे साल को विदाई देने और नव वर्ष का स्वागत करने के लिए सर्वत्र उत्साह का माहौल तैयार हुआ है. नव वर्ष के स्वागत के लिए युवा वर्ग तैयार हुआ है, परंतु थर्टी फर्स्ट के दिन ड्रंक अँड ड्राईव्ह करना मद्यपियों को महंगा पडेगा. दर्यापुर शहर पुलिस द्वारा नव वर्ष निमित्त जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर मुहिम चलाई जाएगी. तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले व कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस मुहिम चलाएंगी. शहर के एस.टी.आगार चौक, गांधी चौक, अकोला-अंजनगाव-अकोट टी.पाईंट, अमरावती-आसेगाव सहित बुटी चौक, बाभली आदि स्थानों पर शहर पुलिस तैनात रहेगी.

नियमों का पालन करें
नए साल की शुरुआत अच्छी होने के लिए नागरिकों ने नियमों का पालन करना जरूरी है. शहर के हर चौक में पुलिस बंदोबस्त रहेगा. ड्रंक अ‍ॅन्ड ड्राइव करते हुए कोई दिखने पर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. युवाओं ने पुलिस को सहयोग करने व कानून तथा सुव्यवस्था न बिगडे इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
-सुनील वानखडे, थानेदार

सावधानी बरतें
थर्टी फर्स्ट के दिन कुछ लोग पार्टी मनाकर हंगामा करते है. शराब पीकर वाहन चलाते है. ऐसे में हादसा होने की संभावना होती है. पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण कर असभ्य बर्ताव करते हुए कुछ युवक दिखाई देते है. खासकर युवाओं का उत्साह अलग होता है. जल्लोष मनाए, लेकिन वह अन्य लोगों के लिए दुखदायक न हो ऐसा वर्तन करते हुए सावधानी व सतर्कता बरतना चाहिए.
-राजेंद्र गायगोले, अध्यक्ष,
साई संस्थान दर्यापूर

Back to top button