अमरावतीमहाराष्ट्र

नशे में धूत होकर एसटी बस चलानेवाले चालक को किया पुलिस के हवाले

अमरावती के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे की सतर्कता से अनहोनी टली

अमरावती/दि. 23– शराब के नशे में धूत होकर एसटी महामंडल के चालक द्वारा बस चलाने की बात ध्यान में आते ही अमरावती विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने उसे अमरावती एसटी डिपो पर रंगेहाथ पकडकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना मंगलवार 21 फरवरी की रात 8 बजे घटी.

जानकारी के मुताबिक नागपुर से संभाजीनगर की तरफ जानेवाली एमएच 40-एक्यू-6388 क्रमांक की एसटी बस मंगलवार 21 मई को नागपुर से संभाजीनगर के लिए रवाना हुई थी. इस बस में 35 यात्री थे. बस का चालक गाडी सही तरीके से नहीं चला रहा था. इस कारण यात्रियों को वह नशे में रहने का संदेह हुआ. अपने इस संदेह की पुष्टि होने के उन्होंने नागपुर विभाग नियंत्रक को इस बात से अवगत कराया. यात्रियों की सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभाग नियंत्रक ने यह जानकारी अमरावती के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे को रात 10.45 बजे के दौरान दी. बेलसरे ने तत्काल सतर्क होते हुए अपने अधिकारियों के साथ मिलकर संबंधित एसटी बस को अमरावती डिपो पर ही रोकने का निर्णय लिया. रात 11 बजे जैसे ही यह बस अमरावती डिपो पहुंची तब बस चालक केशव थोटे को तत्काल जांच कक्ष में ले जाया गया. प्राथमिक जांच में उसके शराब पीने की बात प्रकाश में आते ही कोतवाली पुलिस को सूचित कर केशव थोटे को पुलिस के हवाले कर दिया गया. केशव के खिलाफ मोटर वाहन कानून की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पश्चात अमरावती से इस एसटी बस को पर्यायी चालक के जरिए आगे के सफर के लिए रवाना किया गया.

Related Articles

Back to top button