* तुरंत काम सुधारने की हिदायत
अमरावती/दि.8– अमरावती शहर की जलापूर्ति 5 दिनों तक ठप थी. मंगलवार से जलवितरण सुचारु किया गया. लेकिन पूरे शहर में पानी आने के बावजूद भी कठोरा नाका परिसर में नल नहीं आने से लोगों ने कठोरा नाका की पानी की टंकी के पास पहुंचकर मजीप्रा के कर्मचारियों से जवाब मांगा, तो यहां कर्मचारी नशे मेें धूत पडे मिले. उन्हें अभी तक नल क्यों नहीं छोडे, ऐसा पूछने पर हमने नल शुरु कर दिये है. तुम्हारे क्षेत्र में पानी नहीं आया इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है, ऐसा जवाब दिया. लेकिन जब मजीप्रा के अन्य कर्मचारियों के माध्यम से वॉल्व चेक किया, तो नशे में धूत कर्मचारी वॉल्व शुुर करना ही भूल गये थे इसका खुलासा हुआ. जिस पर मजीप्रा से संबंधित नशे में धूत कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
भाजपा के शहर उपाध्यक्ष धिरज बारबुद्धे ने मजीप्रा के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में भी शिकायत दी है. जिस पर क्षेत्र के जिन इलाकों में पानी नहीं छोडा गया, उन क्षेत्रों में विशेष अनुमति से जलवितरण का आश्वासन ेमजीप्रा द्बारा दिया गया. इस अवसर पर धिरज बारबुद्धे समेत पूर्व पार्षद संजय वानरे, दिपक मदनेकर व क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.