
मोर्शी/दि.11- तहसील के शिरखेड गांव में रहने वाले नीलेश रमेश शिंदे (35) नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धूत होकर अपनी पत्नी हंसिया मारते हुए घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक नीलेश शिंदे को शराब पीने की लत है और वह हमेशा की तरह 10 अप्रैल की शाम शराब के नशे में धूत होकर अपने घर पहुंचा और घर में रखे पैसों में से कुछ पैसे निकाल लेने की बात को लेकर पत्नी से झगडा करने लगा. साथ ही अपनी पत्नी की आंख पर हंसिया मारकर उसे घायल कर दिया. शिरखेड पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (1), 352 व 351 (3) (ब) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.