शराबी पति ने नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट
घरेलू विवाद के चलते गले पर किया वार
अमरावती /दि. 13– शराबी पति ने पत्नी के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. पारिवारिक कलह के चलते शनिवार 11 जनवरी की रात मंगरुल चवाला थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. मृतक महिला का नाम छाया भूषण सुपलकार (35) है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भूषण भीमराव सुपलकार (40) है.
जानकारी के मुताबिक भूषण अपनी पत्नी छाया सुपलकार के साथ मंगरुल चवाला में रहता था. शनिवार की रात 8 बजे उसने शराब के नशे में पत्नी से विवाद किया. इस विवाद के चलते उसने पत्नी छाया के गले पर चाकू से वार कर दिया. खून से सनी अवस्था में भूषण ने ही अपनी पत्नी छाया को पहले नांदगांव खंडेश्वर और पश्चात अमरावती जिला अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान रात 9.35 बजे के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पत्नी की मौत के बाद आरोपी भूषण वहां से भाग गया.
* रविवार को किया गिरफ्तार
इस प्रकरण में मृतक छाया सुपलवार के भाई मंगरुल चवाला निवासी मनीष काटे द्वारा मंगरुल चवाला थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति भूषण सुपलकार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे पकडने के लिए दल गठित किए गए. रविवार को सुबह 11 बजे के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.