अमरावतीमहाराष्ट्र

शराबी पति ने पत्नी का किया हत्या का प्रयास

साडी से गला घोटा, अस्पताल में उपचार के बाद शिकायत

करजगांव /दि.24– पति-पत्नी में खाना परोसने के कारण से उपजे विवाद के चलते पत्नीे की हत्या करने का प्रयास किये जाने की घटना 19 फरवरी को घटित हुई. यह घटना चांदूर बाजार तहसील के करजगांव में हुई. आरोपी पति का नाम रमेश भुसारी (40) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश शराबी है. बुधवार को शराब के नशे में धूत होकर वह घर पहुंचा. घर पहुंचते ही उसने खाना खाने के लिए पत्नी को परोसने कहा. तब पत्नी ने अपने शराबी पति को अपने हाथों से ही खाना लेकर खाने कहा और इस बात से संतप्त हुए रमेश भुसारी ने उसके साथ गालीगलौज की और सिर के बाल पकडकर उसे नीचे पटक दिया और लातों घुसों से बेदम मारपीट की. इस मारपीट में महिला के सिर और कमर पर चोटे आ गई. पश्चात उसने साडी से उसका गला दबाया. इस कारण संबंधित महिला बेहोश हो गई. चांदूर बाजार उपजिला अस्पताल में उपचार लेने के बाद शनिवार को शिरजगांव कसबा थाने में मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने रमेश भुयारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button