शराबी मजदूर की कुएं में गिरने से मौत
बेलोरा /दि. 5– थ्रेशर मशीन पर काम कर रहे 33 वर्षीय मजदूर की शराब के नशे में कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई. यह घटना चांदुर बाजार तहसील के बेसखेडा ग्राम में सोमवार को उजागर हुई. मृतक मजदूर का नाम मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले भैसदेही तहसील के रामजी ठाणा ग्राम निवासी गणेश अन्नू वातके (33) है.
जानकारी के मुताबिक बेसखेडा ग्राम निवासी मंगेश धर्माले के खेत में थ्रेशर मशीन पर मध्यप्रदेश के अपने साथियों के साथ गणेश वातके काम पर था. शनिवार की रात काम समाप्त होने के बाद साथियों के साथ उसने शराब पार्टी की और खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए. रात 12.30 बजे के दौरान गणेश लघुशंका के लिए उठा. रविवार को सुबह सभी लोग उठे तब गणेश दिखाई नहीं दिया. इस कारण उसकी तलाश शुरु की गई. उसका कहीं भी पता नहीं चला. सोमवार को सुबह उसके साथ रहे एक मजदूर ने उसी खेत के कुएं में नजर दौडाई तब गणेश का शव कुएं में दिखाई दिया. घटना की जानकारी चांदुर बाजार पुलिस को दी गई. थानेदार सूरज बोंडे अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.