अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शराबी ने महिला व युवती के साथ की मारपीट

अचलपुर के येवता गांव की घटना

* गाववासियों का पुलिस पर फूटा गुस्सा
अमरावती /दि.19- आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अचलपुर तहसील के येवता गांव में रहनेवाले संदीप इंगले (30) ने विगत 14 मार्च को धुलिवंदन वाले दिन शराब के नशे में धूत होकर अपने घर के सामने रहनेवाली 40 वर्षीय विधवा महिला के साथ लातघूसों से उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान बीचबचाव करने हेतु आई 25 वर्षीय युवती के साथ भी इस आरोपी ने मारपीट करते हुए उसकी नाक फोड दी. जिसके बाद गांववासियों ने आरोपी संदीप इंगले के खिलाफ आसेगांव पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही आरोप लगाया कि, पुलिस की ओर से मिलनेवाली शह की वजह से ही सतीश इंगले आए दिन गांव में उत्पात मचाता रहता है.
इस संदर्भ में येवता गावंवासियों द्वारा आसेगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार को निवेदन सौंपते हुए कहा गया कि, सतीश इंगले के खिलाफ इससे पहले भी गांववासियों द्वारा कई शिकायते दर्ज कराई जा चुकी है. लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी मामले में सतीश इंगले के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही इस बार भी सतीश इंगले द्वारा गांव में एक महिला व एक युवती के साथ मारपीट किए जाने के बावजूद पुलिस ने दो शिकायते दर्ज करने की बजाए केवल एक ही मामला दर्ज किया है और सतीश इंगले का मेडीकल भी आधा-अधूरा भी किया गया. वहीं दूसरी ओर सतीश इंगले दुबारा शराब पीकर गांव में लोगों को डराते-धमकाते घूम रहा था और लोगों को बता रहा था कि, पुलिस उसका कुछ भी नहीं बिगाड सकती है. ऐसे में सतीश इंगले के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गांव से तडीपार किया जाना चाहिए.

Back to top button