अमरावतीमहाराष्ट्र

‘’सफेद टोपी न पहनने से शराबी शिक्षक ने तीन छात्रो को बेदम पीटा

वर्धा जिले के बोपापुर जिप शाला की घटना

अमरावती/दि. 31– हिंगनघाट पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले बोपापुर जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला शिक्षको के विवाद के कारण चर्चा में आई है. शाला के एख शिक्षक ने शिक्षको के इस विवाद के चलते संतप्त होकर अपना गुस्सा तीन विद्यार्थियों पर निकाला. छात्रो द्वारा सफेद टोपी न पहनने से उनके साथ बेदम मारपीट की. इस घटना का विडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. संबंधित शिक्षक शराब के नशे में था, ऐसा प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में प्राथमिक शिक्षणाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जानेवाली है , ऐसा पता चला है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के हिंगनघाट तहसील के बोपापुर गांव में जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला है. इस शाला में पहली से सातवीं तक शिक्षा दी जाती है. यहां के सभी विद्यार्थियों को मुख्याध्यापक धनपाल राऊत, प्रभाकर वालके, बादल धाबर्डे व एक अन्य ऐसे चार शिक्षक शिक्षा देते है. यह शिक्षख विद्यार्थियों को पढ़ाने की बजाए सप्ताह में दो से तीन दफा आपस में ही विवाद करते रहते है. अनेक बार उनमें मारपीट भी हुई है. विद्यर्थियों के पालको को इस बात का पता चलने पर उन्होंने इन शिक्षको का तबादला करने की मांग गटविकास अधिकारी से की थी. लेकिन पालको की इस मांग की अनदेखी की गई. 29 जनवरी को प्रभाकर वालके नामक शिक्षक ने शिक्षख के हुए विवाद के बाद अपना गुस्सा एक विद्यार्थी पर निकाला. सफेद टोपी क्यों नहीं पहनी, ऐसा सवाल कर विद्यार्थी के हाथ पर पैर रखकर उसे बेदम पीटा. जबकि दूसरे विद्यार्थी को बेंच पर खडा कर मारपीट करता हुआ विडीयो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. शिक्षक इस तरह विद्यार्थियों के साथ मारपीट करते होगे तो विद्यार्थी शाला में कैसे जाएंगे, ऐसा प्रश्न पालको ने उपस्थित किया है. मुख्याध्यापक से इस बाबत प्रतिक्रिया लने संपर्क करने पर उन्होंने कुछ कहने से इंकार किया.

* उन दो शिक्षखो पर कार्रवाई की जाएगी
बोपापुर की शाला में दो शिक्षकों में आपस में विवैाद होता था. इस विवाद का गुस्सा यह दोनों शिक्षक विद्यार्थियों पर निकालते थे. इस प्रकरण में केंद्र प्रमुख को जांच करने के आदेश दिए है. दो शिक्षको पर उचित कार्रवाई की जानेवाली है.
नीतू गावंडे, शिक्षणाधिकारी, वर्धा.

Back to top button