अमरावती

नशे में धूत दुपहिया चालक ने नर्स को उडाया

वलगांव रोड की घटना

अमरावती/दि.26 – शराब के नशे में वाहन चलाकर राहगिरों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में इन दिनों बढोत्तरी देखी जा रही है. टाकरखेडा संभू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ड्युटी कर लौट रही एक नर्स को शराब के नशे में धूत मध्यप्रदेश के एक वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया. गंभीर घायल नर्स पर अमरावती के एक निजी अस्पताल में उपचार शुरु है.
जानकारी के अनुसार जख्मी नर्स का नाम मंगला अंबादास पडोले (47, प्रियंका कॉलोनी) बताया गया है. मंगलवार की शाम नर्स पंगला पडोले अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/सीएस-6082 से ड्युटी खत्म कर घर की ओर लौट रही थी तब दुपहिया क्रमांक एमएच 27/एडी-662 पर शराब के नशे में धूत होकर परतवाडा की ओर जा रहे दुपहिया चालक गणेश भिलु बारस्कर (30, भैसदेही) ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर नर्स की दुपहिया को टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल मंगला के पैर, हाथ, गर्दन में फैक्चर होने से वह काफी देर तक घटनास्थल पर पडी रही. इस मार्ग से गुजर रहे किसी सजग नागरिक ने मंगला पडोले के पहचान पत्र पर दिये गए पीएससी के फोन नंबर पर संपर्क किया और दुर्घटना की जानकारी दी. हादसे की खबर मिलते ही वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निखिल उपलवार अपने कर्मचारियों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे और जख्मी नर्स को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस ने जख्मी के बेटे अभिजित की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ दफा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button