अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबा ईन लॉज में शराबी वेटर की मौत

अमरावती/दि.26 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नमूना परिसर स्थित अंबा ईन लॉज में काम करनेवाले श्रीधर भानुदास कलसकर नामक वेटर की अत्याधिक शराब के सेवन की वजह से मौत होने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर कोतवाली पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत कई वर्षों से अपनी पत्नी से अलग रह रहा श्रीधर कलसकर (40, शिवले, तह. उब्ज, जि. सातारा) विगत कुछ समय से स्थानीय नमूना परिसर स्थित अंबा ईन लॉज में काम किया करता था. श्रीधर कलसकर को शराब पीने की लत थी और वह विगत दो दिनों से लगातार शराब पी रहा था. जिसकी आज सुबह तबियत अचानक ही बिगड गई, यह देखकर होटल के मैनेजर ने एक कर्मचारी को बाहर से कुछ खान-पीने का सामान लाने भेजा. लेकिन जब वह श्रीधर को नींद से जगाने के लिए गया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. यह देखते ही होटल के मैनेजर ने खरकाडीपुरा परिसर में रहनेवाले श्रीधर के ममेरे भाई योगेश गजानन ब्राह्मणकर (40) को इसकी सूचना दी. साथ ही कोतवाली पुलिस को भी सूचित किया गया. पश्चात श्रीधर को जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ जांच के बाद श्रीधर को मृत घोषित किया. जिसके चलते पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.

Back to top button