अमरावतीमहाराष्ट्र
शराबी ने मचाया पुलिस थाने में हंगामा

अमरावती/ दि. 4– पति रोजाना शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत लेकर महिला पुलिस थाने में आने के बाद पुलिस ने महिला के पति को भी पुलिस थाने में लाया. किंतु अत्याधिक शराब के नशे में धुत रहनेवाले आरोपी ने पुलिस कर्मियों के सामने हंगामा मचाते हुए अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच की. यह घटना भातकुली थाने की सीमा अंतर्गत घटी. आरोपी चेतन रमेश जांधले (20, टेकडीपुरा निवासी) को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया गया. आगे की जांच हे.कॉ. संजय मातरे कर रहे हैं.