अमरावतीमहाराष्ट्र
शराबी ने मंदिर के पास लगाई फांसी

अमरावती /दि.6– बडनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले पाला ग्राम निवासी शुभम गणेश कावलकर ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक शुभम गणेश कावलकर को शराब की लत थी. 4 मार्च की शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा, तब उसकी मां ने उसे फटकार लगाई. इस कारण शुभम कुछ न बताते हुए घर से चला गया. घर वालों को लगा कि, उसे भजन-कीर्तन का शोक है, वह भजन सुनने गया होगा. लेकिन बाद में पता चला कि, शुभम ने मंदिर के पास पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. इस मामले में आकस्मिक घटना दर्ज की गई है.