शराबी ने सौतेले बेटे को जान से मारने का किया प्रयास
मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

अमरावती/दि.23– आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले व्यक्ति ने अपने सौतेले बेटे को छत से नीचे फेंककर उसे जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में उक्त व्यक्ति की दूसरी पत्नी व बच्चे की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति सहित उसके पिता के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला के पहले पति की मौत हो जाने के चलते उसने अमरावती के दर्शन विहार में रहने वाले सारंग धंदर (40) से दूसरा विवाह किया था. उक्त महिला को पहले पति से डेढ वर्ष का बेटा है, जो उसके ही साथ रहा करता था. परंतु विवाह के करीब 1 माह पश्चात उसके दूसरे पति सागर धंदर एवं ससुर लक्ष्मणराव धंदर (60) ने उसे मायके से पैसे लाने हेतु प्रताडित करना शुरु किया. साथ ही उसका पति शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा और उसके बेटे को मारने हेतु अपने साथ लेकर गया. जिस समय उक्त महिला ने अपने दूसरे पति का पीछा करते हुए जैसे-तैसे अपने बेटे को बचाया. पश्चात इस मामले को लेकर महिला सेल में शिकायत दी. परंतु पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके चलते उक्त महिला की शिकायत पर आसेगांव पुर्णा पुलिस थाने में भादंवि की धारा 498 (अ), 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.