अमरावती

छह माह में शराबी गटक गए 1.22 करोड लीटर शराब

जिले में 2.54 करोड रुपयों का राजस्व हुआ जमा

* गत वर्ष की तुलना में इस बार राजस्व घटा
अमरावती/दि.25– विगत छह माह के दौरान अमरावती जिले में 1 करोड 22 लाख 86 हजार 175 लीटर शराब की बिक्री हुई तथा लाखों शराबियों ने कितनी शराब गटकतें हुए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को करीब 2 करोड 54 लाख 773 रुपए का राजस्व दिलाया. परंतु गत वर्ष की तुलना में इस बार शराब की बिक्री में कमी आने की चलते राजस्व संकलन भी कुछ प्रमाण में कम हुआ है, यह विशेष उल्लेखनीय है.

अमरावती जिले में शराब बिक्री बडे पैमाने पर होती है. जिसके जरिए करोडों रुपयों का राजस्व सरकार की तिजोरी में जमा होता है. अमरावती जिले में देशी दारु के 8 होलसेल विक्रेता यानी सीएल-2 लाइसेंस धारक तथा 145 फुटकर विके्रता यानी सीएल-3 लाइसेंस धारक हैं. इसके अलावा विदेशी शराब के 5 थोक विके्रता यानी एफएल-1 लाइसेंस धारक रहने के साथ ही देशी-विदेशी शराब के 32 फुटकर विक्रेता यानी एफएल-2 तथा विदेशी शराब के 381 फुटकर विक्रेता यानी एफएल-3 लाइसेंसधारक हैं. इसके साथ ही जिले में 40 बीयर शॉपी यानी एफएलबीआर-2 लाइसेंसधारक हैं. इन सभी लाइसेेंसधारको के प्रतिष्ठानों के जरिए विगत छह माह में करीब 1 करोड 22 लाख 86 हजार 175 लीटर शराब की बिक्री हुई हैं.

वर्ष 2023 में शराब की बिक्री के जरिए 26 करोड 47 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति का लक्ष्य तय किया गया था. परंतु अप्रैल से सितंबर 2023 तक 3 करोड 34 लाख 83 हजार 462 रुपए की शराब बिक्री ही हुई है. जिसके चलते जारी वर्ष में अब भी 23 करोड 66 लाख रुपए का लक्ष्य बाकी है.

* एक्साईज के पास एक ही बहाना
अमरावती जिले में शराब बिक्री की 500 से अधिक की दुकानें है. इसके बावजूद कई क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री भी चलती है. इस अवैध शराब पर कार्रवाई करने की जवाबदारी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पास है. साथ ही पुलिस विभाग व्दारा भी अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जाती है. परंतु राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के पास पूरे जिले भर में कार्रवाई करने के लिए केवल एक ही वाहन उपलब्ध है, जो अक्सर अधिकारियों की सेवा में लगा रहता है. ऐसे में इस अकेले वाहन के दम पर पूरे जिलेभर में चलने वाली अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई कैसे की जाए यह अपने आप में सबसे बडा सवाल हैं.

* छह माह में शराब बिक्री से मिला राजस्व
अप्रैल        24,57, 554
मई           66,93,874
जून          25,95,140
जुलाई       66,31,424
अगस्त      55,73,743
सितंबर     14,87,998

शराब बिक्री करने वाली दुकानों पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग व्दारा सतत नजर रखी जाती है. साथ ही विभाग के विविध पथकों व्दारा अवैध शराब बिक्री के संदर्भ में भी लगातार कार्रवाई की जाती है.
– ज्ञानेश्वरी अहिरे,
अधीक्षक राज्य उत्पाद शुल्क विभाग

Related Articles

Back to top button