अमरावतीमहाराष्ट्र

शराबियों ने दुकान में की तोडफोड

दर्यापुर /दि.17-बहुत ही शराब पी हुई हालात में तीन शराबी युवक किराना दुकान के सामने प्रचंड धांधली कर रहे थे. दुकानदार ने उन्हें वहां से जाने का कहा, इस पर तीनों आरोपियों ने लाठीकाठी से किराना दुकान में तोडफोड की और दुकान का सामान सडक पर फेंका. स्थानीय जयस्तंभ चौक में नितिन रामदास कायल (40, गांधी नगर, बनोसा, दर्यापुर) की दुकान में यह घटना हुई. इस संदर्भ में पुलिस ने हरीश चव्हाण, आकाश पांडुरंग पवार, शिव नारायण चव्हाण (तीनों पारधीपुरा, बनोसा निवासी) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस अगली जांच कर रही है.

Back to top button