* कार से 5 लोगों को उडाने का मामला
अमरावती/दि.17 – शराब के नशे में धुत होकर तेज गति के साथ कार चलाकर 5 लोगों को उडाने वाले पुलिस कर्मचारी चेतन टीकार को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने निलंबित करने के आदेश जारी किए है. पूणे में आयोजित महाराष्ट्र राज्य पुलिस स्फोर्ट के कार्यक्रम से रविवार की शाम लौटे पुलिस आयुक्त रेड्डी ने सोमवार को जानकारी लेने के बाद निलंबित करने के आदेश जारी किए. पुलिस आयुक्त ने जिम्मेदारी संभालने के बाद यह पहला निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
पुलिस कर्मचारी चेतन टिकार (38, पुरानी बस्ती बडनेरा) पुलिस मुख्यालय में कार्यरत था. गुरुवार 12 जनवरी की शाम 7.30 बजे बडनेरा रोड के नेमानी गेदाम के पास पुलिस कर्मचारी चेतन टिकार ने नशे में धूत होकर उसकी कार क्रमांक एमएच 12/क्यूडब्ल्यू-2440 को तेज गति से दौडाते हुए पहले एक मोटर साइकिल को टक्कर मारी. इस सडक हादसे में मोटर साइकिल सवार रंजितसिंह अरोरा व सतपालसिंह अरोरा यह दोनों भाई घायल हो गए थे. उसके बाद पुलिस कर्मचारी टिकार ने उनकी कार से एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. जिसमेें ऑटो चालक शिवम घेडकर और ऑटो में सवार शिवानंद कावलकर (50, पार्वती नगर) भी घायल हो गए थे. शराब के नशे में धूत होकर सडक दुर्घटना को अंजाम देते समय काफी लोग जमा हो गए और चेतन की कार को उपस्थितों ने अच्छा-खास सबक सिखाया. इसकी खबर मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस कर्मचारी टिकार को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई. अरोरा बंधुओं की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने चेतन टिकार के खिलाफ दफा 279, 37, 38 के तहत अपराध दर्ज किया था. पूणे से वापस लौटते ही पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी कर पुलिस कर्मचारी चेतन टिकार को निलंबित कर दिया है.