अमरावती

शराबी पुलिस कर्मी ने कार से 5 लोगों को उडाया

पहले मोटर साइकिल चालक और फिर ऑटो को मारी टक्कर

* मुख्यालय में कार्यरत पुलिस के खिलाफ बडनेरा थाने में अपराध दर्ज
* जमकर नशे में था धूत, कराई मेडिकल जांच
अमरावती/दि.13 – शराब के नशे में धूत पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मचारी चेतन टिकार ने अपनी कार तेज रफ्तार से चलाते हुए 5 लोगों को उडाया. सबसे पहले मोटर साइकिल सवार 2 भाईयों की मोटर साइकिल को टक्कर मारी. उसके बाद एक ऑटो को उडाया. जिसमें 5 लोग मामूली रुप से घायल हुए. इस शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने पुलिस कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. नशेडी पुलिस कर्मचारी का इर्विन अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की गई है. यह घटना कल गुरुवार की शाम 7.30 बजे अमरावती-बडनेरा मार्ग के नेमानी गोदाम के सामने उडान पुल पर घटी, ऐसी जानकारी बडनेरा के थानेदार बाबाराव अवचार ने दी.
जानकारी के अनुसार चेतन टिकार (38, पुरानी बस्ती, बडनेरा) यह शहर पुलिस मुख्यालय में पुलिस कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. टिकार कल शाम के वक्त अपनी कार क्रमांक एमएच 12/क्यूडल्यू-2440 से बडनेरा की ओर जा रहा था. वह कार चलाते समय शराब के नशे में धूत था. उसने सबसे पहले मोटर साइकिल सवार रणजितसिंह अरोरा व सतपालसिंह अरोरा इन दोनों भाईयों की मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें अरोरा बांधव घायल हो गए. फिर भी नशे में चूर चेतन टिकार अपनी कार तेज रफ्तार से लहराते हुए भगाते रहा. इसके बाद नेमानी गोदाम के पास ही सवार ऑटो क्रमांक एमएच 27/एएफ-3290 को ठोक दिया. जिसमें ऑटो चालक अतिक अहमद, ऑटो में सवार शिवम घोडकर, शिवानंद कावलकर (50, पार्वती नगर) घायल हो गए. यह देखकर लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई. तब उपस्थित भीड ने वर्दी धारक नशे में धूत पुलिस कर्मचारी को अच्छा-खास सबक सिखाया. इस घटना की सूचना मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने चेतन टिकार को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए इर्विन अस्पताल लाया. इसके बाद बडनेरा पुलिस थाने में अरोरा बांधव की शिकायत पर पुलिस कर्मचारी चेतन टिकार के खिलाफ दफा 279, 37, 38 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button