अफगानिस्तान मेें तनाव बढने पर शहर में ड्रायफ्रुट्स हुआ महंगा
केवल 15 दिनों का ही स्टॉक बाजार में उपलब्ध
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – अफगानिस्तान पर तालीबानी आतंकवादियों द्बारा कब्जा किये जाने पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग व्यापार पर बडा परिणाम हुआ है. जिसका असर अफगानिस्तान से आयात होने वाले ड्रायफ्रुट्स पर हुआ है. पांच दिनों में अचानक ड्रायफ्रुट्स के दामों में 30 से 40 फीसदी तेजी आई है, ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है.
अफगानिस्तान से जर्दालु, कंधारी किसमिस, अंजिर, मामरा बदाम, शाहजिरा देश मेें आयात किया जाता था. अफगानिस्तान ड्रायफ्रुट्स सहित मसालों का निर्यात करने वाला देश है. किंतु अफगानिस्तान पर तालीबानी आतंकियों द्बारा कब्जा किया गया. जिसकी वजह से ड्रायफ्रुट्स महंगा हुआ.
-
सिर्फ 15 दिनों का स्टॉक
अफगानिस्तान से जर्दालु, कंधारी किसमिस, अंजीर, मामरा बदाम, शाहजिरा, काजू आदि बुलवाये जाते थे. किंतु अफगानिस्तान पर तालीबान का कब्जा होने की वजह से व्यापार पर इसका असर पडा है. जिसमें सिर्फ 15 दिनों तक पूर सके, इतना ही माल व्यापारियों के गोदाम में बचा हुआ है.
-
दाम पूर्ववत होना असंभव
अफगानिस्तान पर तालीबानी आतंकवादियों द्बारा हमला कर उस पर कब्जा कर लिया गया. जिसका असर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर हुआ है. जिसमें ड्रायफ्रुट्स के दाम बढ चुके है. अब यह दाम पूर्ववत होना असंभव है. 15 दिनों में ड्रायफु्रट्स के दाम और भी बढेगे.
– ड्रायफ्रुट्स विक्रेता, अमरावती.
-
ड्रायफ्रुट्स व्यवसाय पर असर
अफगानिस्तान पर आतंकवादी संगठन तालीबान के कब्जा करने पर उसका असर ड्रायफ्रुट्स व्यवसाय पर हुआ है. यह स्थिति कब व्यवस्थित होगी कहा नहीं जा सकता. किंतु ड्रायफु्रट्स व्यवसाय पर गंभीर परिणाम होते दिखाई दे रहे है. करोडों रुपए का व्यापार ठप हो गया.
– ड्रायफ्रुट्स व्यापारी
-
अफगानिस्तान में तनाव के बाद के दाम
पहले बाद में
किसमिस 350 रु. 400 रु. किलो
जर्दालु 350 रु. 450 रु. किलो
अंजिर 910 रु. 1100 रु. किलो
मामरा बदाम 2100 रु. 2300 रु. किलो
शहाजिरा 400 रु. 450 रु. किलो