अमरावतीमुख्य समाचार

अगले दो दिन सूखा मौसम

अमरावती का पारा 41.2 पर

*परसों संभाग में फिर हल्की बरसात!
अमरावती/दि.12- बेमौसम बारिश के बाद अचानक तापमान में सोमवार से फिर बढोतरी देखी जा रही है. किंतु मौसम तज्ञों की माने तो परसों 14 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तथापि कल 13 अप्रैल को मौसम सूखा रहेगा. पारा 39-40 डिग्री रहने की भी गूंजाइश बताई गई है. बुधवार को भी अमरावती परिसर के लोगों को तेज धूप का एहसास हुआ. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्रीस सेल्सियस दर्ज किया गया. इस मौसम का यह सर्वाधिक तापमान है. अप्रैल से गर्मी की शुुरुआत हो गई है. मौसम तज्ञों ने आगे भीषण गर्मी का अंदेशा भी जता रखा है.
मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, नागपुर, वर्धा, अकोला जिलों में अनेक स्थानों पर 14 अप्रैल को बारिश की संभावना है. जिससे साफ है कि दो दिन तेज धूप रहने के बाद उस दिन गर्मी से थोडी राहत मिल सकती है. किंतु कहीं-कहीं तेज आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ बरसात की संभावना है. बहरहाल 15-16 अप्रैल से पारा में फिर उछाल आएगा.

Related Articles

Back to top button