अमरावतीमुख्य समाचार

दोस्त ने दोस्त की पत्थर से कुचलकर की हत्या

पुलिस जांच में सामने आया मामला

अमरावती/दि.१७-दो दोस्त दुपहिया से गुजरते समय लावदा के सामने दुपहिया हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद दूसरे दोस्त ने उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. यह मामला पुलिस जांच में सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी तहसील के बासपानी निवासी अन्ना धांडे और उसका दोस्त रमेश दारसिंबे धारणी में हमाली का काम साथ में करते थे. धारणी से दुपहिया से लवादा गांव के मोड पर उनकी दुपहिया का हादसा हुआ. जिसमें अन्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे गंभीर जख्मी देख रमेश घबरा गया और उसने अपने उपर कोई आफत ना आ जाए. इस भय से अन्ना को जगह पर ही पत्थर से कुचल दिया व उसके गुप्तांग को बांधकर गला रेत कर मार दिया. पुलिस अधिकारी गोहर हासन व पुलिस उपअधीक्षक सातव ने इस मामले में स्वयंम जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में थानेदार सुरेंद्र बेलखडे, एपीआई प्रशांत गिते, एपीआई नितीन चुलमार ने अहम भूमिका निभायी. पुलिस ने धारा ३०२ का मामला दर्ज कर आरोपी रमेश दारसिंबे को हिरासत में लिया है.

Back to top button