-
संभागीय राजस्व आयुक्तालय की जानकारी
अमरावती/दि.27 – बारिश के मौसम में अब तक 53 दिनों में संभाग के पांच जिलों में 62 हजार 295 हेक्टयर फसल तबाह हो चुकी है तथा 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. 1 जून से 23 जुलाई तक संभाग के पांच जिलों में बारिश के चलते 30 हजार 69 हेक्टयर खेत की जमीन को भी नुकसान हुआ है. इसके अलावा हजारों मकान क्षतिग्रस्त हुए. 35 बडे, 117 दुघारु तथा 37 बडे और 6 मवेशियों की मौत हुई है ऐसी जानकारी संभागीय राजस्व आयुक्तालय की ओर से दी गई.
सर्वाधिक मौत यवतमाल में
संभाग में 33 मौते बारिश के चलते हुई तो सर्वाधिक मौते 12 यवतमाल जिले में हुई है. जबकि अमरावती जिले में 9, अकोला में 6, बुलढाणा में 5 तथा वाशिम जिले में एक की मौत हुई है. इनमें से 19 लोगों की गाज गिरने से व 9 लोगोें की बाढ में बहने से, चट्टान के नीचे दबकर मौत हुई है तथा 3 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है. इन सभी 33 मृतकों में 29 लोग पात्र पाए गए है. जिसमें से 10 मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए के अनुसार सहायता प्रदान की है जबकि 22 मामले प्रलंबित है.
अकोला में सर्वाधिक नुकसान
संभाग में कुल 62 हजार 295 हेक्टर फसलों को नुकसान हुआ है जिसमें अकोला जिले में सर्वाधिक 54 हजार 432 हेक्टयर फसलो को नुकसान हुआ है. अमरावती जिले में 4049 हेक्टयर, वाशिम में 3711 हेक्टयर, यवतमाल जिले में 103 हेक्टयर फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा संभाग में 30 हजार 69 हेक्टयर क्षेत्र की खेत जमीन को क्षती पहुंची है. अमरावती जिले में सर्वाधिक 13778 हेक्टयर का नुकसान हुआ उसी प्रकार यवतमाल में 8957 हेक्टयर, अकोला में 7319 तथा वाशिम जिले में 15.25 हेक्टर खेत की जमीन को नुकसान पहुंचा है. सौभाग्यवश बुलढाणा जिले में नुकसान नहीं हुआ है.
हजारों मकान क्षतिग्रस्त
बारिश के कहर से संभाग में हजारों मकान क्षतिग्रस्त हुए है इनमेें से 314 कच्चे व पक्के मकान पूरी तहर धराशाही हुए है. जबकि 1234 पक्के तथा 4033 कच्चे मकान अंशत: क्षतिग्रस्त हुए है. इसके अलवा 10 झोपडियां तथा 29 तबेलों को भी नुकसान पहुंचा.
1 जून से 23 जुलाई तक जिला निहाय नुकसान
जिला मृत व्यक्ति मृत मवेशी फसल क्षती खेत जमीन क्ष.
अमरावती 9 16 4049 हे. 13778 हे.
अकोला 6 84 54432 हे. 3719 हे.
यवतमाल 12 44 103 हे. 8957 हे.
बुलढाणा 5 38 00हे. 00 हे.
वाशिम 1 13 3711 हे. 15.25 हे.
कुल 33 195 62295 हे. 30069.25हे.