सतर्कता के चलते बडा अनर्थ टला
विद्युत यंत्रणा के पास कचरा न जलाने का महावितरण का आवाहन

अमरावती/दि.17 – शहर के राजापेठ स्थित गोपाल टॉकीज और होटल ग्रेस इन के पास महावितरण के फिडर पीलर के पास फेंके गये कचरे को अचानक आग लग गई. लेकिन सतर्कता के कारण आग को जल्द नियंत्रित किये जाने से बडा अनर्थ होने और महावितरण का नुकसान होने से बच गया. नुकसान न होने के कारण बिजली आपूर्ति सुचारु रखी गई.
विद्युत लाइन, डीपी, फीडर कूलर अथवा वितरण पेटी के पास कचरा जलाने की घटना से विद्युत यंत्रणा को खतरा निर्माण होता है और आम नागरिकों के साथ महावितरण कंपनी को भी बेवजह परेशान होना पडता है. इस कारण विद्युत यंत्रणा के पास कचरा न डालने और उसे न जलाने का आवाहन कार्यकारी अभियंता संजय सराटे ने किया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अनेक स्थानों पर विद्युत लाइन, फीडर कूलर, डीपी, वितरण पेटी आदि विद्युत यंत्रणा के पास खुली जगह में कचरा फेंका जाता है. विद्युत यंत्रणा के पास जमा हुआ यह कचरा जलाने से अथवा अन्य कारणों से वह अपने आप जलने से बिजली का भूमिगत केबल व अन्य विद्युत यंत्रणा में खराबी आने की घटना घटित हुई है. ऐसे समय संबंधित परिसर की बिजली आपूर्ति भी खंडित हो जाती है. दिनोंदिन तापमान बढता रहने से कचरे को आग लगने की घटनाएं बढ रही है. विद्युत यंत्रणा के पास रहे कचरे के ढेर को आग लगने से बिजली के तार टूटकर नीचे गिरने की संभावना रहती है. इससे परिसर की विद्युत आपूर्ति खंडित होने के साथ कोई अनुसूचित घटना होने का भी खतरा रहता है. इस कारण नागरिकों को विद्युत यंत्रणा के पास कचरा न फेंकने और उसे न जलाने का आवाहन महावितरण ने किया है. किसी भी विद्युत यंत्रणा के पास इस तरह की आग लगी दिखाई देने पर जिले के दैनंदीन सहनियंत्रण कक्ष के 7875763873 मोबाइल नंबर पर अथवा 18002123435 और 18002333435 इस टोल फ्री नंबर पर अथवा समिप के महावितरण कार्यालय को सूचित करने का अनुरोध किया गया है.