अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारलेख

भद्रा के कारण इस बार होली दहन रात 11.30 बजे

होलीका दहन मुहुर्त*
*॥ होलाष्टक प्रारंभ ॥*
फाल्गुन शुक्ल पक्ष 8 दि. 7.03.2025 होलाष्टक प्रारंभ होगा
*खेडा खांडा थापना (बडकुला ढाल थापना)*
फाल्गुल शुक्ल पक्ष एकादशी, सोमवार दि. 10मार्च 2025
श्रेष्ठ समय दोप 09:34 मिनट से 11:03 तक पश्चात
दोपहर 02:01 से 06:29 तक करना श्रेष्ठ होगा
*(खेडा- खांडा पोना जेल पोना)*
फाल्गुन शुक्ल पक्ष चर्तुदशी, गुरुवार दि.13 मार्च 2025
सुबह 06:33से 08:03 तक श्रेष्ठ।10:38 के बाद में भद्रा प्रारंभ होगी
(दांडा रोपन एवं पूजन)
फाल्गुन शुक्ल पक्ष चर्तुदशी, गुरुवार दि. 13 मार्च 2025
सुबह 08:03 के पहले दांडा रोपन पूजन करे.
होलिका दहन का समय व मुहूर्त
होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा को भद्रा रहित करना शास्त्रोक्त बताया गया है. इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल 14 गुरुवार, दिनांक 13मार्च, 2025 ई. को प्रातः 10.38 बजे से पूर्णिमा प्रारंभ होगी, जो अगले दिन 14 मार्च, शुक्रवार को दोपहर के 12-25 बजे तक रहेगी. अतः प्रदोष काल में पूर्णिमा केवल 13मार्च, गुरुवार को ही रहने से होली पर्व इसी दिन मनाया जायेगा. शास्त्रानुसार होलिका दहन में भद्रा यदि निशीथ समय अर्थात् अर्द्धरात्रि के समय से पहले समाप्त हो जाती है, तो भद्रा समाप्ति पर ही होलिका दहन करना चाहिए. इस वर्ष भद्रा निशीथ (अर्द्धरात्रि) समय 12-36 बजे से पूर्व ही समाप्त हो रही है। अतः दिनांक 13 मार्च, गुरुवार को भद्रा पश्चात् रात 11-30से 12-36 बजे के मध्य होलिका दहन करना शास्त्रोक्त रहेगा.
– पंडित करण गोपालजी पुरोहित (शर्मा)
ऑफिस पत्ता:-अंबा ज्योतिष कार्यालय पुराना कॉटन मार्केट आदर्श होटल के नीचे अमरावती.

Back to top button