अमरावती

खेड में कुत्ता भोैेंकने के कारण दो गुट में हथियार चले

चार लोग घायल, छह के खिलाफ अपराध दर्ज

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१७ – कब किस कारण की वजह से विवाद निर्माण होगा यह कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसे ही मोर्शी तहसील के खेड गांव में कुत्ते के भौंकने के कारण पर दो गुट में विवाद होकर हथियार भी चले. इसमें दो परिवार के चार लोग घायल हो गए. मोर्शी पुलिस ने दोनों ही ओर की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं. चंद्रकांत खेडकर, भूषण खेडकर, आशिष देशमुख, राधेश्याम भुजबल यह हमले में घायल होने वाले लोगों का नाम है. उन्हें इलाज के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.छाया चंद्रकांत खेडकर की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने आशिष देशमुख, राधेश्याम भुजबल, विवेक देशमुख यह तीन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. जबकि दूसरी ओर से आशिष देशमुख की शिकायत पर छाया खेडकर, चंद्रकांत खेडकर व भूषण खेडकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया. महिला ने दी शिकायत में बताया कि आशिष देशमुख के पुत्र ने घर के सामने आकर कुत्ते की भौंकने की आवाज निकाली. इस बात से चिडे कुत्ते ने उसपर दौड लगाई. इसपर संबंधितों ने गालियां देकर मारपीट की और देशमुख ने शिकायत में बताया कि खेडकर का कुत्ता बच्चे को काटने के उद्देश्य से दौडा था. कुत्ते को बांधने की सलाह दी थी, इसपर उन्होंने मारपीट की है. पुलिस ने दोनों ही परिवार के सदस्यों पर अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button