ओवर हेड तार टूटने से अंबा व विदर्भ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन घंटो लेट

शनिवार शाम मुर्तिजापुर से माना रेललाईन के दौरान हुई घटना

* यात्रियों को करना पडा परेशानी का सामना
अमरावती /दि.26– शनिवार 24 मई को देर शाम मुर्तिजापुर से माना रेललाईन पर ओवर हेड के तार टूटने से अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के अलावा गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देरी से रवाना हुई. यह घटना घटित होने के बाद अन्य ट्रेनो को अकोला, बडनेरा रेलवे स्टेशन पर रोक देना पडा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक मुर्तिजापुर से माना रेल लाईन के बीच अपलाइन पर ओवर हेड तारो के टूट जाने से माना रेलवे स्टेशन से निकल चुकी अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस को मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन से पहले रोक दिया गया था. साथ ही पीछे से बडनेरा से रवाना हुई विदर्भ एक्सप्रेस को माना के पास रोक दिया गया था. ओवर हेड तारों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू रहते अबाधित हुआ रेल यातायात करीबन रात 11 बजे के दौरान सुचारु हुआ. करीबन तीन घंटे तक रेलमार्ग का यातायात ठप हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.

 

Back to top button