डॉक्टर की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला सहित बालक की मौत
रिश्तेदारों का नवजीवन हॉस्पिटल में हंगामा

* पुलिस में शिकायत दर्ज
खल्लार/दि.25– दर्यापुर शहर के बनोसा स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में प्रसूति के लिए भर्ती की गई महिला की हालत गंभीर होते हुए देख रिश्तेदारों को तत्काल अकोला रेफर करने कहा गया. लेकिन बुधवार को अकोला के शासकीय अस्पताल में भर्ती करने के लिए ले जाते समय महिला सहित पेट में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई. इस घटना से संतप्त हुए रिश्तेदारों ने गुरुवार 24 अप्रैल को नवजीवन हॉस्पिटल में हंगामा मचा है. संतप्त रिश्तेदारों ने दर्यापुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की.
दर्यापुर तहसील के कलाशी ग्राम निवासी वर्षा दीपक कुटेमाटे नामक महिला की दूसरी प्रसूति करने के लिए उसके परिजनों ने नवजीवन हॉस्पिटल में महिला को भर्ती किया था. दो दिन उपचार करने के बाद हालत में सुधार न होते देख परिजनों ने डॉक्टर से पूछताछ की, तब डॉक्टरों ने उपचार करने की बात करते हुए महिला को विविध दवा के डोज दिया. डॉक्टर ने समय पर महिला की सीजर कर प्रसूति करनी पडेगी कहा, ऐसा कहकर सीजर की व्यवस्था न रहने और महिला को प्रसूति के लिए तत्काल दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह डॉ. रवींद्र साबले ने दी. इस बात से संतप्त हुए परिजनों ने डॉक्टर से सवाल-जवाब किये. लेकिन डॉ. साबले ने उन्हें समझाकर महिला को तत्काल एम्बुलेंस से महिला को अकोला के शासकीय महिला अस्पताल में भर्ती करने कहा. प्रसूतिग्रस्त महिला अकोला के अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. रिश्तेदारों ने गुरुवार को महिला का पोस्टमार्टम अकोला में ही किया. नवजीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा उचित उपचार न किये जाने का आरोप करते हुए रिश्तेदारों ने मृतदेह के साथ नवजीवन हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर से पूछताछ करने का प्रयास किया. लेकिन डॉक्टर वहां उपस्थित न रहने की बात कही गई. इस कारण संतप्त रिश्तेदारों ने कुछ समय तक हंगामा किया. फिर भी डॉॅक्टर उपस्थित नहीं हुए. आखिरकार रिश्तेदारों ने दर्यापुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई हुए बगैर मृतक महिला का शव उठाने से इंकार कर दिया. जिससे तनाव निर्माण हो गया. आखिरकार पुलिस ने मध्यस्थी कर शिकायत लेने और महिला की अंत्येष्टि करने की सलाह दी. पश्चात रिश्तेदारों ने मृतक महिला की अंत्येष्टि की.
* समय पर डॉक्टर ने रेफर करने कहा
मेरी पत्नी को नवजीवन हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती किया गया था, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उचित उपचार नहीं किया. हालत नाजूक होने पर समय पर दूसरे दवाखाने ले जाने कहा गया. डॉक्टर की लापरवाही के कारण मेरी पत्नी और पेट में पल रहे बच्चे की मृत्यु हुई. इस बाबत हम पुलिस में शिकायत देने के लिए गये थे.
– दीपक कुटेमाटे,
मृत महिला का पति.
* जांच जारी है
महिला के मृत्यु प्रकरण में कलाशी ग्राम के नागरिक और रिश्तेदार पुलिस स्टेशन में शिकायत देने के लिए आये थे. महिला का अकोला में पोस्टमार्टम होने की बात कही गई. इस बाबत हम जांच कर रहे है.
– शिवम विसापुरे,
पुलिस उपअधीक्षक, दर्यापुर.
* महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी
संबंधित महिला मेरे हॉस्पिटल में उपचार ले रही थी, उस समय उचित उपचार किया गया. उसकी हालत पहले से ही क्रिटीकल थी. महिला की प्रसूति सिजेरियन से होने की बात ध्यान में आते ही हमने इस बाबत रिश्तेदारों को सूचित किया. हमारे हॉस्पिटल में एनेथिशियन उपस्थित न रहने से संबंधित महिला को दूसरे हॉस्पिटल ले जाने कहा गया. उपचार में हमारी तरफ से कोई भी गलती नहीं हुई है.
– डॉ. रवींद्र साबले,
संचालक, नवजीवन हॉस्पिटल, दर्यापुर.