अमरावतीमहाराष्ट्र

पारिवारिक कलह के चलते ‘उसने’ की जबरन लूटपाट!

अमरावती /दि. 17– वरुड तहसील अंतर्गत शेंदूरजना घाट पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक गांव की एक महिला के घर में घूंसकर उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया था. इस मामले में शेंदूरजना घाट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. यह घटना पारिवारिक कलह के चलते घटी, ऐसा पुलिस द्वारा जांच करने के बाद मामला सामने आया. 16 दिसंबर को आरोपी गौरव पुरुषोत्तम गजभिये (25, अडगांव, तहसील नेर, जिला यवतमाल) पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को दोपहर में दो अज्ञात युवक मलकापुर स्थित एक महिला के घर में घूसे और महिला के साथ मारपीट की और मोबाइल छिनकर भाग गए. शेंदूरजना घाट पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु की. जांच में साईबर पुलिस की भी मदद ली गई. आरोपी गौरव पुरुषोत्तम गजभिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तब उसने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि, पारिवारिक कलह के चलते यह अपराध उसने किया है. अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. यह कार्रवाई थानेदार दीपक महाडिक के नेतृत्व में जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश शेगोकार, वीरेंद्र अमृतकर, संदीप वानखडे, सागर लेव्हरकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button