-
रोजाना 850 फेरियां लग रही एसटी की
अमरावती/दि.13 – स्थानीय एसटी डिपो प्रबंधक को करीब डेढ वर्षों से नई बसों का इंतजार है. कोरोना के चलते निर्माण हुई विपरित परिस्थितियों की वजह से महामंडल को नई बसें उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति काफी खराब हो जाने के चलते गत वर्ष 43 बसों को सेवाओं से बाहर कर दिया गया था. इनकी जगह नई बसे राज्य महामंडल व्दारा भेजी जानी थी, लेकिन अब तक ये नहीं मिली है. फिलहाल अमरावती जिला व्यवस्थापक के पास 230 बसें हैं. इन बसों के जरिये रोजाना 850 फेरियां पूरी की जा रही है. जबकि लंबी दूरी के मार्गों पर चल रही कुछ पुरानी बसों को हटाकर उनकी जगह नई बसेें संचालित करने की मांग करीब डेढ वर्ष पहले ही स्थानीय प्रबंधन व्दारा की गई थी, लेकिन अब तक बसे ही उपलब्ध नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार पिछला वर्ष आर्थिक रुप से काफी नुकसानदेह साबित हुआ है. आर्थिक दिक्कतों के चलते ही मुख्य प्रबंधक व्दारा नई बसें उपलब्ध कराने में देरी की जा रही है.