अमरावतीमहाराष्ट्र

फायर ऑडिट के चलते मरीज पुरानी इमारत में

डफरिन की नई इमारत में केवल प्रशासकीय विभाग

अमरावती/दि.25– स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल यानि डफरिन हॉस्पिटल की नई इमारत का उद्घाटन हुए 7 माह का समय बित चुका है. परंतु अब भी इस इमारत को मरीजों की सेवा हेतु कार्यान्वित नहीं किया गया है. अस्पताल के फायर ऑडिट तथा ऑपरेशन थिएटर में आवश्यक रहनेवाले विद्युत उपकरणों के अभाव की वजह से इस नई इमारत में रुग्ण सेवा शुरु करना संभव नहीं रहने की प्राथमिक जानकारी है. हालांकि इस इमारत में इस समय वैद्यकीय अधीक्षक सहित अन्य सभी प्रशासकीय विभागों का कामकाज शुरु हो चुका है.
बता दें कि, जिला स्त्री अस्पताल की पुरानी इमारत में अपर्याप्त सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए करीब 55 करोड रुपयों का खर्च कर इसी परिसर में एक नई इमारत बनाई गई है. जिसका उद्घाटन सितंबर 2024 में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा किया गया था. परंतु कुछ छिटपुट कामों के चलते यह इमारत अब तक कार्यान्वित नहीं हुई है.

* नई इमारत में 57 बेड का एसएनसीयू विभाग
जिला स्त्री अस्पताल की नई इमारत में 57 बेड की क्षमतावाला नवजात शिशु कक्ष है. जिसमें से दो आपातकालिन कक्ष है. इसके अलावा इस इमारत में 8 ऑपरेशन थिएटर, 2 लेबर रुम व 6 वॉर्ड है. कुछ वॉर्ड में 40 बेड रहेंगे और कुछ वॉर्डो में 30 बेड रहेंगे. इसके अलावा इस इमारत में 10 बेड का आईसीयू विभाग भी रहेगा, ऐसी जानकारी वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार द्वारा दी गई है.

* जिलाधीश ने बुधवार को लिया जायजा
इस बीच जिलाधीश सौरभ कटियार की अध्यक्षता के तहत विगत बुधवार को ही स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें जिला सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल तथा सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के कामकाज का जायजा लिया गया. इस समय जिला स्त्री अस्पताल की नई इमारत के संदर्भ में फायर ऑडिट का मुद्दा उपस्थित होने की जानकारी है.

Back to top button