अधूरे निर्माणकार्य के कारण वरुड में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी
महात्मा फुले चौक से पांढुर्णा चौक वाले अप्रोच रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त

* नागरिकों ने सडक का निर्माण तत्काल पूर्ण करने की मांग की
वरुड /दि.30– शहर में महात्मा फुले चौक से पांढुर्णा चौक तक के हादसे को न्यौता देने वाले अप्रोच मार्ग पर पुनः एक हादसा हुआ है. यह हादसा होने से इस रास्ते का पूरा निर्माण कार्य कब पूर्ण होगा, ऐसा सवाल वाहन चालकों सहित आम नागरिकों द्वारा किया जा रहा है.
बता दें कि, महात्मा फुले चौक से पांढुर्णा चौक तक के अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य मई 2024 के पहले से शुरू है. इस निर्माण कार्य को अब 1 वर्ष पूरा होने वाला है, फिर भी इस सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो रहा. फलस्वरूप इस सड़क से आवागमन करने वाले वाहन चालकों व आम नागरिकों को यहां से गुजरते समय मानो तार पर कसरत करनी पड़ती है. यहां एक दिन के अंतराल पर छोटे-बड़े हादसे होते ही रहते हैं. ऐसे में सुबह के दौरान इसी रास्ते पर डिवायडर के लिये खोदकर रखे हुये गड्ढे में एक कार जाकर फंस गयी जिससे हादसा हुआ. परंतु इस अप्रोच मार्ग से आवागमन कर रहे नागरिकों तथा वाहनचालकों को हो रही असुविधा व दिक्कतों की ओर संबंधित ठेकेदार तथा प्रशासकीय यंत्रणा का ध्यान नहीं है. जिससे भीड़भाड़ वाले मार्ग पर पैदल चलने वाले लोगों सहित वाहन चालकों को भी बड़ी परेशानी हो रही है. ऐसे में इस रास्ते पर फुटपाथ के बाहर आकर अनेक फलों के दुकानदार तथा हाथगाड़ी वाले सड़क पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं. जिससे एक दिन के अंतराल पर इस सड़क पर हादसा होने की श्रृंखला जारी ही है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन तथा नगर परिषद प्रशासन जनसुविधा की सुरक्षा तथा वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी कदम उठाने को तैयार नहीं है. किसी की जान जाने के बाद ही नगर परिषद प्रशासन शहर के इस मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाकर इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करेगी क्या ? ऐसा सवाल वाहनचालकों सहित सर्वसामान्य नागरिक भी पूछ रहे हैं. ऐसे में मप प्रशासन ने अप्रोच रोड पर ही रहे हादसों की दखल तुरंत लेकर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग सभी लोगों द्वारा की गयी है.